पब्लिक फर्स्ट । सतना । मैहर

सतना के मैहर से भारतीय जनता पार्टी के बागी विधायक और भाजपा में रहते हुए अपनी अलग पार्टी बनाने का एलान करने वाले चर्चित विधायक नारायण त्रिपाठी के राजनैतिक दल विंध्य जनता पार्टी का पंजीयन हो गया है। साथ ही आगामी 17 नवंबर को होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने विंध्य जनता पार्टी सहित पांच अन्य राजनैतिक दलों को मान्यता दे दी गई है। और चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिया गया है। 

भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद अब मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने खुद की पार्टी VJP यानि विंध्य जनता पार्टी से ही मैहर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें निर्वाचन आयोग ने त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी को जिस चुनाव चिन्ह का आवंटन किया है उसमे दो गन्ने और एक किसान से बना चुनाव चिन्ह बेहद आकर्षक लग रहा है। नारायण के करीबी सूत्रों ने बताया कि मैहर से वे खुद चुनाव लड़ेंगे। जबकि कई अन्य सीटों पर भी पार्टी प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.