पब्लिक फर्स्ट I नरसिंहपुर । शैलेंद्र शर्मा

मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को होने वाले चुनावी घमासान के बीच मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है, जहाँ कांग्रेस पार्टी के अंदर की गुटबाजी तब खुलकर सबके सामने आई, जब गोटेगांव विधानसभा सीट से एक नहीं बल्कि दो प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया। दरअसल इस बार होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने कई सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए है।

उन्हीं में से एक है नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक। आपको बता दें अब कांग्रेस द्वारा जिनका टिकट काट दिया गया है। वह कांग्रेस के पूर्व विधायक शेखर चौधरी आज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेगे। कांग्रेस ने उनकी टिकिट देकर काट दी थी। बताया जा रहा है कि बड़े काफिले के साथ शेखर चौधरी गोटेगांव से नरसिंहपुर आयेगे। यहां से शेखर चौधरी का टिकट काटकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक को दिया गया है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.