पब्लिक फर्स्ट I भोपाल ।
दीपावली का पर्व भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। अब विदेश में भी लोग भारतीय संस्कृति और सभ्यता का सही महत्व समझने लगे है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दुनियाभर में रहने वाले हिंदुओं और सिखों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें ऋषि सुनक पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री है। उन्होंने बुधवार को अपनी पत्नी और परिवार के साथ दिये जलाकर सभी को दीपावली की बधाई भी दी।
दीपावली की शुभकामनाएं
इतना ही नहीं शनिवार को छोटी दीपावली के अवसर पर ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से दिए अपने भाषण में भारतीय संस्कृति और विरासत का जिक्र करते हुए कहा, “पूरे ब्रिटेन और दुनिया भर के हिंदू और सिख भाइयों को दीपावली और बंदी छोड़ दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं” वहीं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा ने भी दिवाली की बधाई दी।उन्होंने कहा दिवाली रोशनी का त्योहार है, हम विविधताओं और कई मान्यताओं वाले देश हैं, इस वजह से ही हम दिवाली के महत्व को समझते हैं।