सागर दिनांक 04 फरवरी 2024: सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राजकुलीन क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन रविवार को जैसीनगर जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के द्वारा बाघराज मंदिर में किया गया। जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र से राजकुलीन क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल से 250 से अधिक वरिष्ठ युवा क्षत्रिय समाज से लोग पहुंचे जिन्होंने योगेश सिंह गोलू पड़रई को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया। सभी की सहमति से योगेश सिंह गोलू को सुरखी विधानसभा क्षेत्र में समाज के लिए कार्य करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर सभी समाजजनों ने बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को आमंत्रित किया जहां पहुंचे हीरासिंह राजपूत ने नवनिर्वाचित सुरखी विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गोलू सिंह पड़रई को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। हम सब समाज जन समाज के वरिष्ठ जन तथा युवाओं का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। इस आयोजन में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ जनों को समाज के परामर्श मंडल में शामिल किया गया है वहीं प्रत्येक मंडल में कार्यकारिणी गठन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी और सुरखी, जैसीनगर, बिलहरा, राहतगढ़, सीहोरा से आए सभी क्षत्रिय बंधुओ ने बैठक में लिए गए निर्णय का समर्थन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साहब सिंह सेमरागोपालमन जैसीनगर ब्लॉक अंत्योदय समीति अध्यक्ष, साहब सिंह सागोनी पुरैना, जनपद अध्यक्ष व आयोजक बृजेंद्र रामबाबू सिंह, अंत्योदय समिति अध्यक्ष नर्मदा सिंह, बृजेंद्र सिंह, हरनाम सिंह मंडल अध्यक्ष, धीरज सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष, महेश सिंह, भगवत सिंह, रघुराज सिंह, शिवराज सिंह, अरविंद सिंह टिंकू राजा, डॉ हेमंत सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष, सूरज सिंह, छतर सिंह, रामराज सिंह औरिया, रतन सिंह, दरयाब सिंह, सुरेंद्र सिंह सरखड़ी, अशोक सिंह, वरूण सिंह, रामराज सिंह पडरई, राघव सिंह कुसुमगढ़, गोविंद सिंह, लखन सिंह बंजरिया, भैयाराम सिंह, आदि सहित समाज के कई वरिष्ठ जन व युवा उपस्थित रहे।
Tuesday, February 18
Breaking News:
- BNS | जम्मू कश्मीर में नये अपराधिक क़ानून लागू करने को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक ।
- GIS | पीएम मोदी के आगमन और GIS की तैयारियों पर सीएम की अहम बैठक । जानिये ।
- GIS 2025|GIS में होगी “प्रवासी मध्यप्रदेश समिट” : मुख्यमंत्री डॉ. यादव|
- GIS 2025|जीआईएस में औद्योगिक निवेश और आर्थिक विकास की संभावनाओं पर होगा मंथन|
- #CMMOHAN | सीएम मोहन ने किया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का उद्घाटन, प्रतियोगिता का बताया महत्व।
- #MPFIRST | महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बन रहे 6 नए द्वार, मध्यप्रदेश में विकास संग विरासत का होगा संरक्षण- सीएम डॉ. मोहन यादव।
- #PUBLICFIRST | नासिक कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी में जुटी महाराष्ट्र सरकार , यूपी के सीएम योगी से मिलेगी मदद।
- #MPFIRST | उज्जैन में 3 दिवसीय ग्लोबल यूनाइटेड कॉन्शियसनेस कॉन्क्लेव 2025 ,कैलाश खेर ने गायकी से बांधा समां ।
- #MPFIRST | सीएम डॉ. मोहन यादव की ऐतिहासिक घोषणा- ग्वालियर के नगर द्वार का नाम “दाता बंदी छोड़ द्वार” ।
- #CMMOHAN | आरक्षण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव।