पब्लिक फर्स्ट। गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं इस दौरान वे जनता दर्शन कर रहे हैं,वे लोगों की समस्याएं सुनकर और उनके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे है। उनका साफ निर्देश है कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। publicfirstnews.com