मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
विदिशा मुरैना एवं भोपाल में करेंगे प्रचार
विदिशा लोकसभा के रायसेन में जनसभा
श्योपुर विधानसभा में जनसभा
बैरसिया विधानसभा में रोड-शो करेंगे

पब्लिक फर्स्ट । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज करीब ग्यारह बजे … विदिशा लोकसभा के रायसेन में जनसभा को संबोधित करेगें,उसके बाद दोपहर 1.20 पर विदिशा लोकसभा की विजयपुर विधानसभा में जनसभा करेगे… दोपहर 2.45 पर श्योपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 4.40 पर भोपाल लोकसभा की बैरसिया विधानसभा में रोड-शो करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है। publicfirstnewstv@gmail.com

Share.

Comments are closed.