मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश में रोज़गार के अवसरों को बढ़ाने के लिये लगातार
रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के ज़रिये कार्य कर रही है । इसके तहत स्थानीय स्तर पर ही रोज़गार और इंडस्ट्री स्थापित करने की दिशा में प्रोत्साहन दिया जा रहा है । इसी कड़ी में अगली
रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव 27 सितंबर को होने जा रही है जिसकी मेजबानी सागर ज़िले में होगी ।

रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव सागर – विशेष
————————————

  • देश-विदेश के उद्योगपति आरआईसी में करेंगे सहभागिता
  • ⁠27 सितंबर को सागर में चौथे क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन
  • ⁠उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में सफल सम्मेलनों की श्रृंखला का चौथा संस्करण
  • ⁠बुंदेलखंड के साथ राज्य में औद्योगिक विकास और सहयोग को मिलेगा बढ़ावा
  • ⁠सागर में कॉन्क्लेव जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी मैदान में आयोजन
  • ⁠सम्मेलन में प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों सहित 2,500 से अधिक प्रतिभागियों को एक साथ एक मंच पर
  • ⁠सागर जिले में वर्तमान में 5 औद्योगिक क्षेत्र विकसित है जिनमें सिद्धगुआं, औद्योगिक क्षेत्र नौगांव बीना, औद्योगिक सुभाष नगर सागर, अर्द्ध-शहरी औद्योगिक संस्थान बीना एवं ग्रामीण कर्मशाला रहली शामिल है ।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply