एक परिवार कि पार्टियों को जनता से कोई मतलब नही
- भंडारा कि चर्चित साकोली विधानसभा में विपक्षियों पर गरजे डॉ मिश्रा
मप्र के पूर्व गृह मंत्री व भंडारा-गोंदिया लोकसभा कलस्टर प्रभारी डॉ नरोत्तम मिश्रा के महराष्ट्र कि चर्चित साकोली विधानसभा में चुनाव प्रचार की कमान संभालते ही प्रचार में गर्मी आ गयी है।शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अविनाश ब्राह्मणकर के समर्थन में डॉ मिश्रा ने कई जनसभाओं व बैठकों को संबोधित कर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना(उद्धव ठाकरे) ,एनसीपी(शरद पंवार) कि पार्टियों को एक परिवार की पार्टी बताते हुए कहा कि इन सबको केवल अपने बेटे बेटियों कि चिंता है ,उनको सत्ता दिलाने के लिए ही यह सब चुनाव लड़ रहे है। केवल भाजपा व मोदी जी ही है जिन्हें आपके बच्चों के भविष्य कि चिंता है।हम आपके लिए चुनाव मैदान में है।अब फैसला आप को करना है कि आप किसके साथ है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि आपने देखा होगा कि लगभग सभी विपक्षी दलो के नेता अपने बेटे बेटियों की चिंता करते है क्योंकि यह सब एक परिवार की पार्टिया है।
विपक्षी नेताओं को अपने बच्चों की चिंता
डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हाल में ही हुए जम्मू कश्मीर चुनाव इसका ताजा उदाहरण है। वहां फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फेंस जीती तो उन्होंने अपने बेटे उमर अब्दुला को मुख्यमंत्री बना दिया। इसी तरह सभी को केवल अपने बेटे बेटियों की ही चिंता है। सोनिया जी को अपने बेटे राहुल की चिंता है।
लालू यादव को अपने बेटे तेजस्वी की चिंता है।मुलायम जी जब तक रहे अपने बेटे अखिलेश की चिंता करते रहे और मौका मिला तो उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया। एम करुणानिधि जब तक रहे अपने बेटे इस्टालिन की चिंता करते रहे। आज उनका यही बेटा तमिलनाडू का मुख्यमंत्री है।
अगर विपक्षियों को जिताया तो ये होगा
- डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आपने शरद पवार की पार्टी एनसीपी को जिताया तो उनकी बेटी मुख्यमंत्री बनेगी । उद्धव ठाकरे की शिवसेना को जिताया तो अभी से सुन ले उद्धव जी या उनका बेटा अदित्य ठाकरे ही मुख्यमंत्री बनेगा । सोनिया जी की कांग्रेस को जिताया तो अघोषित रूप से उनके बेटे राहुल गांधी ही सत्ता संभालेंगे । अब आप बताइए आपके बेटे बेटियां कहा जायँगे। उनके भविष्य का क्या होगा।
- आप समझ ले केवल मोदी जी व भाजपा को ही आपके बेटे बेटियों की चिंता है। देश का भविष्य केवल मोदी जी व भाजपा के हाथों में सुरक्षित है। अब फैसला आप को लेना है कि आप किसका साथ देंगे। सवाल देश व आपके बच्चो के भविष्य का है।
- डॉ. मिश्रा ने कहा कि विपक्षी आप के बीच फिर भ्रम फैलाने का प्रयास करेंगे। राहुल बाबा फिर हाथों में सँविधान की किताब लेकर संविधान खतरे में है का झूठ का भ्रम फैलाएंगे।लेकिन आप को इन सबसे सावधान रहना है।
- बता दे कि महराष्ट्र चुनाव में साकोली विधानसभा चर्चित सीटों में एक है क्योंकि यहां से महराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले चुनाव लड़ रहे है। यहां मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अविनाश आंनदरावजी ब्राह्मणकर , हेमकृष्ण कापगते माजी आमदार, मा. सुनिलजी फुंडे,अध्यक्ष बी.डी.सी, मा. शिवरामजी माजी अध्यक्ष, मा रेखाताई सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।
publicfirstnews.com