HIGHLIGHTS FIRST

स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया ऐतिहासिक
मिसाइल की रेंज 15 सौ किलोमीटर से ज्यादा

भारत की स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग… को लेकर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने… इस उपलब्धि को देश का ऐतिहासिक क्षण बताया है… इस हाइपरसोनिक मिसाइल की रेंज 15 सौ किलोमीटर से ज्यादा है… इस मिसाइल से हवा, पानी और जमीन पर टारगेट को ध्यान में रखते हुए… हमला किया जा सकता है… रक्षामंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए मिसाइल के सफल परीक्षण की जानकारी दी… मिसाइल की सफल टेस्टिंग से भारत अब उन चुनिंदा देशों के ग्रुप में शामिल हो गया, जिसके पास ऐसी सैन्य तकनीक है। यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह देश के लिए एक ऐतिहासिक पल है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारत के सैन्य इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अपनी लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह स्वदेशी मिसाइल 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक लक्ष्य भेदने में सक्षम है और विभिन्न पेलोड ले जा सकती है। मिसाइल की विशेषता इसकी हाइपरसोनिक गति है, जो ध्वनि की गति से पांच गुना तेज है, जिससे इसे ट्रैक करना लगभग असंभव हो जाता है।

जानें इसकी खासियत

  1. इसकी गति साउंड से पांच गुना तेज है.
  2.  साउंड से तेज गति होने के कारण से आसानी से ट्रैक नहीं किया जा सकता.
  3. ये मिसाइल क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल दोनों के फीचर्स से लेस हैं.
  4. जमीन या हवा में मौजूद टारगेट को निशाना बना सकती हैं.
  5. यह पूरी तरह से स्वदेशी है.

परीक्षण की विशेषताएँ

यह हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली उच्च गति और सटीकता के साथ दुश्मन के लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है। इसकी रेंज 1500 किलोमीटर से अधिक है, जो इसे हवा, पानी और जमीन से लॉन्च करने की क्षमता प्रदान करती है। इस तकनीकी प्रगति ने भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल कर दिया है, जो इस प्रकार की जटिल सैन्य प्रौद्योगिकी विकसित करने में सक्षम हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.