HIGHLIGHTS FIRST

  • मप्र में खुलेंगे 50 मेडिकल कॉलेज
  • ⁠PPP मॉडल से खुलेंगे कॉलेज
  • ⁠प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे

मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा
————————————————

नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पीपीपी मोड पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

मध्यप्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य

प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने पर विचार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा

नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और चिकित्सा शिक्षा का विस्तार करने की दृष्टि से नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किए जा रहे हैं

प्रदेश में वर्ष- 2003 तक सिर्फ 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज थे।

20 वर्ष में 12 नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुए और अब एक साथ 12 अन्य मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर प्रारंभ करने की शुरुआत हुई

शीघ्र ही प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने का लक्ष्य

मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले के लिए मेडिकल कॉलेज की संकल्प की पूर्ति के लिए राज्य सरकार प्रयासरत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नर्मदापुरम, देवास सहित अनेक अंचल नए मेडिकल कॉलेज की सुविधा से लाभान्वित होंगे ।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हाल ही में मंदसौर, नीमच और सिवनी में गत माह तीन मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया।

प्रदेश के नागरिकों को आने वाले समय में नए-नए मेडिकल कॉलेज मिलेंगे।

शीघ्र ही मंत्रि-परिषद द्वारा आवश्यक निर्णय लिया जाएगा

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply