विपक्ष की पहले से राजनीति रही है बांटना है और काटना है
विपक्ष अपने करतूतों से प्रदेश के माहौल को खराब न करें
जय श्री राम का नारा श्रद्धा का नारा है
राधे- राधे के संबोधन से मैं अपना जीवन काट सकता हूं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में संभल और बहराइच को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने कहा कि संभल में कोई गिरफ्तारी बिना सबूत नहीं हुई है। यह भी कहा कि संभल का एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा।
संभल में सर्वे को लेकर उठ रहे सवाल पर सीएम ने कहा कि न्यायपालिका के आदेश पर सर्वे हो रहा है क्यों गुमराह कर रहे हो आप? जय श्री राम किसी ने बोल दिया तो क्यों चिढ़े ये चिढ़ाने वाला नहीं है. राम राम तो पश्चिम में हमारे यहाँ अभिवादन है.
CM योगी ने कहा कि संभल में कैसे माहौल खराब किया गया,इसका इतिहास 1947 से शुरू किया गया,1947 ने 1 मौत,1948 ने 6 लोग,1958 ,1962 में दंगे हुए,1976 में 5 मौत हुई,1978 में 184 हिंदुओ को सामूहिक रूप से हत्या हुई जलाया गया,आप इस सच्चाई को स्वीकार नही करेंगे,1980 में दंगे हुए,1982 में दंगे हुए,1986 में 4 लोग मारे गए,1990,92 मे,1996 में 2 मौत हुई,यह लगातार सिलसिला चलता रहा 1947 से अबतक 209 हिंदुओ की मौत हुई,इनके लिए किसी से संवेदना के लिए 2 शब्द नही कहे .
उन्होंने कहा कि अपनी रुचि और अपने एजेंडे के रूप में ही विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया,नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ सदस्य रहे हैं. हम भी बुद्ध को मानते हैं,भारत की एक विरासत है,सरकार भी उसी को लेकर कार्य कर रही है. सीएम ने दावा किया कि 2012 से 2017 तक NCRB आंकड़े है प्रदेश में 817 दंगे हुए 192 लोगो की मृत्यु हुए,207 से 2011 बीच 616 साम्प्रदायिक घटनाएं हुई,जिनमे 121 मौत हुई.
जो बराबरी नहीं कर सकते, वो बुराई करते हैं-सीएम योगी
सीएम ने कहा कि जो बराबरी नहीं कर सकते, वो बुराई करते हैं। विपक्ष की बुराई में न्याय नहीं दिखता। कहा कि आज हनुमान मंदिर मिला है। कुएं में मूर्तियां मिल रही हैं। 22 कुएं पाटे गए। कहा कि सफीकुर्ररहमान कभी खुद को भारत का नहीं मानते थे… वह कहते थे कि मैं बाबर का संतान हूं। कहा कि भारत में राम की संस्कृति रहेगी। बाबर की संस्कृति नहीं रहेगी।
पत्थरबाजी से सौहार्द नहीं आएगा-सीएम
सीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया। विपक्ष बंदूक की नोक पर अपना काम करना चाहता है। कहा कि बहराइच और संभल की घटना में कार्रवाई आगे बढ़ रही है। सच सामने आएगा। आपकी पत्थरबाजी से सौहार्द नहीं आएगा।
समान नागरिक कानून की मांग बिल्कुल ठीक-सीएम
कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां बहुसंख्यक समाज सिर्फ समान नागरिक कानून मांग रही है। इसकी मांग कोई बुरी बात नहीं है। कहा कि विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रोक लगाने की मांग करते हैं। कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने समान नागरिक कानून की बात कही तो, विपक्ष ने उनके खिलाफ महाभियोग की नोटिस दे दी।
कुंदरकी की जीत सनातन की जीत-सीएम
कहा कि शोभा यात्रा के दौरान भजन बजाए जाते हैं। नवरात्रि पर मां दुर्गा के गाने बजते हैं। उनका आरती बजती है। मां दुर्गा हमारे लिए आस्था और सशक्तिकरण का प्रतीक हैं। कहा कि कुंदरकी की जीत सनातन की जीत है। कुंदरकी, फूलपुर सहित सातों सीटों पर जो जीत मिली वह सनातन की जीत है।
तमंचा लहराते, पत्थर फेंकते लोगों के विजुअल मौजूद
कहा कि दंगे में शामिल, तमंचा लहराते, पत्थर फेंकते लोगों के सारे विजुअल हैं। दोषी को कोई बचा नहीं पाएगा। दंगे और दंगाइयों के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस है। कहा कि किसी को कहीं से भी निकलने से कोई नहीं रोक सकता। बहराइच में परंपरागत यात्रा निकलने के दौरान घटना की गई।
किसी क्षेत्र में भगवा झंडा क्यों नहीं लग सकता-सीएम
सीएम ने कहा कि मुस्लिम त्योहार आराम से हो जाते हैं। दंगे सिर्फ उसी क्षेत्रों में क्यों होते हैं, जहां मुस्लिम आबादी होती है। कहा कि जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती। एक झंडा लगाने में युवक की हत्या हो गई। अपने ही देश में कोई एक झंडा क्यों नहीं लगा सकता। भगवा झंडा क्यों नहीं लग सकता।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि हिंदु मोहल्ले से मुस्लिम जुलूस आसानी से निकल जाता है लेकिन मुस्लिम मोहल्ले से हिंदुओं की शोभायात्रा शांति से क्यों नहीं निकल पाती …
PUBLICFIRSTNEWS.COM