भोपाल। थाना हनुमानगंज पुलिस ने राहुल यादव (27) नाम के तस्कर को 500 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि समांतर रोड पान मंडी के पास एक व्यक्ति पीछे पीठ पर काले रंग का बैग टंगे हुए घूम रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां मुखबिर द्वारा बताए हुए हुलिए वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपी ने अपना नाम राहुल यादव निवासी ग्राम डाबला गुर्जर कुएं के पास मंदसौर हाल का पता पतंजलि परिसर गांधीनगर भोपाल बताया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें पॉलिथीन में एक पोटली मिली जिसमें डेढ़ लाख रुपए कीमत की 577 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 593/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया ।
शहर में शरीर संबंधी ,सम्पत्ति संबंधी घटित अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 शालिनी दीक्षित और सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज राकेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि अमित भदौरिया,उनि विवेक शर्मा, प्रआर 314 प्रवीण ठाकुर,आरक्षक 3613 अजय तिवारी ,आरक्षक 3417 आशीष वर्मा,आर 2077 आकाश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM