राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज महू आए। राज्यपाल और सीएम ने आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की।

विश्वविद्यालय में सबसे पहले राज्यपाल ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उसके बाद राज्यपाल सेमीनार हॉल में पहुंचे। दोपहर 12 बजे करीब मुख्यमंत्री मोहन यादव विश्वविद्यालय पहुंचे। स्वागत समारोह के बाद राज्यपाल और सीएम ने पीएचडी हासिल करने वाले 16 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर अपने जीवन की कठिनाई के बावजूद भी मार्गदर्शन करने आगे आए। आज हमें इस बात का गर्व है कि हमें संविधान मिला है। हमारे भारत में संविधान की एक अलग ही पहचान बनी है।

पहली बार लाइव टेलीकास्ट

कार्यक्रम का पहली बार विवि द्वारा लाइव प्रसारण किया गया था। वजह- उपाधि लेने वाले बच्चों के अभिभावक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वह घर बैठे ही समारोह देख सकें।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.