दिव्यांगजनों के लिए 7 से 13 जनवरी तक लगेंगे विशेष शिवर, कृत्रिम अंग दिए जाएंगे|
शिविरों में दिव्यांगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे कृत्रिम अंग|
भोपाल में 7 जनवरी को भेल दशहरा मैदान, 8 जनवरी को सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड वार्ड-19 में शिविर लगेगा।
9 जनवरी को जोन कार्यालय जोन-21 में, 10 जनवरी को अशोका गार्डन दशहरा मैदान में शिविर लगेगा।
11 जनवरी को कार्यालय प्रांगण कोलार वार्ड 82 में, 13 जनवरी को अन्य निर्धारित स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM