दिव्यांगजनों के लिए 7 से 13 जनवरी तक लगेंगे विशेष शिवर, कृत्रिम अंग दिए जाएंगे|

शिविरों में दिव्यांगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे कृत्रिम अंग|

भोपाल में 7 जनवरी को भेल दशहरा मैदान, 8 जनवरी को सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड वार्ड-19 में शिविर लगेगा।

9 जनवरी को जोन कार्यालय जोन-21 में, 10 जनवरी को अशोका गार्डन दशहरा मैदान में शिविर लगेगा।

11 जनवरी को कार्यालय प्रांगण कोलार वार्ड 82 में, 13 जनवरी को अन्य निर्धारित स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.