1.मध्य प्रदेश में दिव्यांग बच्चों के लिए आज एक खास दिन

2.दिव्यांग बच्चे हवाई जहाज से आज करेंगे जबलपुर से इंदौर की यात्रा

3.बच्‍चें इंदौर के लोकप्रिय पर्यटन स्‍थलों का भ्रमण करेंगे

मध्य प्रदेश में दिव्यांग बच्चों के लिए आज एक खास दिन है. सामाजिक न्याय विभाग ने इन बच्चों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें वे जबलपुर से इंदौर तक हवाई यात्रा निःशुल्क करेंगे. इंदौर पहुंचकर वे राजवाड़ा, 56 दुकान और चिड़ियाघर जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे. यह यात्रा न्यायाधीश श्री आनंद पाठक एवं किशोर न्यायालय सचिव के प्रोत्साहन के कारण संभव हो पाई है, जिन्होंने एक कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों से उनकी यात्रा की इच्छा के बारे में पूछा था, जिसमें बच्चों ने हवाई जहाज से यात्रा करने की इच्छा जताई थी. इस यात्रा के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को न केवल एक नया अनुभव मिलेगा, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ेगा.

दिव्यांग बच्चे हवाई जहाज से आज करेंगे जबलपुर से इंदौर की यात्रा
आज दिव्यांग बच्चे जबलपुर से इंदौर की हवाई यात्रा करेंगे, जो सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की पहल है. इन बच्चों को इंदौर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें राजवाड़ा, 56 दुकान, चिड़ियाघर और खजराना गणेश मंदिर शामिल हैं. इस यात्रा की योजना न्यायिक एकेडमी, जबलपुर में आयोजित “संवाद” कार्यक्रम के दौरान बनाई गई थी, जहां न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक और किशोर न्यायालय सचिव से बच्चों ने हवाई यात्रा की इच्छा व्यक्त की थी. 

इंदौर में इन प्रमुख स्थानों की करेंगे सैर
इस यात्रा के दौरान बच्चे इंदौर के राजवाड़ा, 56 दुकान के पकवान, चिड़ियाघर और खजराना गणेश मंदिर का भ्रमण करेंगे. हवाई यात्रा के दौरान बच्चों की देखभाल के लिए उनके साथ 2 शिक्षक, 2 अभिभावक और 2 जेजेसी सदस्य यात्रा करेंगे.

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply