मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वह सामूहिक विवाह कार्यक्रमों को रचनात्मक स्वरूप देने में सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के लिए शासन की ओर से मिलने वाले आर्थिक लाभ को सार्थक बनाने का प्रयास करें। आयोजनों में समाज के संपन्न और सक्षम लोगों का सहयोग प्राप्त किया जाए। जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ ही आयोजन में कुरीतियों के विरुद्ध आवश्यक संदेश भी दिए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कल्याणी अर्थात विधवा स्त्रियों के विवाह के लिए शासन द्वारा दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। इस योजना का अधिक प्रचार होना चाहिए सीएम ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर सुविधा दिलाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
PUBLICFIRSTNEWS.COM