राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य के लिए घोषित पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/वर्ग समूह की केन्द्रीय सूची में छूटी हुई 05 पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/वर्ग समूह को शामिल करने के लिए 17 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 12.00 बजे से म.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, 2-बी, राजीव गांधी भवन, 35-श्यामला हिल्स, भोपाल कार्यालय में जनसुनवाई करेगा।

सुनवाई में पांच जातियों दमामी, फूलमाली (फूलमारी),कलार (जायसवाल),लोढ़ा (तंवर),कुड़मी जातियों /उप-जातियों /समुदायों के संघ-संगठनों के प्रतिनिधि या व्यक्ति जो भी अपना पक्ष रखना चाहते हैं वे आयोग के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग उनके मत को सुनेगा।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.