राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य के लिए घोषित पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/वर्ग समूह की केन्द्रीय सूची में छूटी हुई 05 पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/वर्ग समूह को शामिल करने के लिए 17 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 12.00 बजे से म.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, 2-बी, राजीव गांधी भवन, 35-श्यामला हिल्स, भोपाल कार्यालय में जनसुनवाई करेगा।
सुनवाई में पांच जातियों दमामी, फूलमाली (फूलमारी),कलार (जायसवाल),लोढ़ा (तंवर),कुड़मी जातियों /उप-जातियों /समुदायों के संघ-संगठनों के प्रतिनिधि या व्यक्ति जो भी अपना पक्ष रखना चाहते हैं वे आयोग के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग उनके मत को सुनेगा।
PUBLICFIRSTNEWS.COM