HIGHLIGHT FIRST
भारतवंशी निवेशकों के साथ सीएम डॉ.मोहन
निवेश संभावनाओं पर की बात
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का दिया न्यौता
सीएम डाक्टर मोहन यादव 4 दिनी जापान यात्रा के चौथे दिन भारतवंशी मित्रों से मिले और उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने का न्योता दिया…
वहीं जापान के आोसाका में आयोजित हुए संवाद सत्र में सीएम ने निवेश की संभानाओं पर बात की..निवेशकों से कदम से कदम मिलाकर चलने की बात करते हुए उन्होने सपनों को पंख देने का वादा किया…. वहीं महात्मा गांधी के विचारों को दोहराते हुए अपनी जापान यात्रा को सार्थक बताया…
PUBLICFIRSTNEWS.COM