HIGHLIGHT FIRST
संवाद सत्र में सीएम डॉ.मोहन ने पढ़ी गीत की पंक्ति
सूर्यदेवता को बताया जीवन का आधार
भारत के जापान के साथ आत्मीय संबंध-सीएम
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए नए रोजगार सृजित करने के उद्देश्य से चार दिन की जापान यात्रा पर हैं। इस दौरे का तीसरा दिन बहुत खास रहा.. जब सीएम ने एक संवाद सत्र में अपनी बात को एक गीत की पंक्ति से जोड़कर प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि सूर्यदेवता जीवन का आधार है। इसके साथ ही उन्होंने भारत और जापान के बीच के गहरे संबंधों को भी प्रमुखता से रखा। उन्होने महात्मा गांधी के विचारों को दोहराते हुए अपनी जापान यात्रा को सार्थक बताया…. सीएम ने इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए जापान के साथ सहयोग और निवेश के अवसरों को बढ़ावा दिया जाए। उनके इस प्रयास से प्रदेश में युवा वर्ग को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे, जो कि बेहद आवश्यक है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM