मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर के मुरैना मार्ग स्थित नगर द्वार का नाम “दाता बंदी छोड़ द्वार” करने की घोषणा की है। यह फैसला ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से लिया गया है।इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोगों और श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया। इस नामकरण से ग्वालियर के ऐतिहासिक महत्व को और मजबूती मिलेगी।

ग्वालियर के मुरैना मार्ग स्थित नगर द्वार का नाम सिखों के छठवें गुरु, गुरु हरिगोविंद सिंह जी के नाम पर ‘दाता बंदी छोड़ द्वार’ रखा जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर और चंबल क्षेत्र का सिख समुदाय के साथ एक प्राचीन और गौरवशाली इतिहास रहा है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.