भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक बड़े तालाब के बोट क्लब पर मध्य प्रदेश पुलिस की मेज़बानी में आयोजित की जा रही है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़े तालाब के बोट क्लब पर 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 23 से ज्यादा राज्यों के 557 से अधिक पुलिसकर्मी हिस्सा ले रहे हैं।सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कहा कि यह आयोजन पुलिसकर्मियों के लिए एक बेहतरीन मंच है। पुलिस अपने कर्तव्य के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ रही है। मध्य प्रदेश में इस आयोजन से वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। खेल से ना केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि दिमाग भी स्वस्थ रहता है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं आपको खेलों के इस अर्धकुंभ की बधाई देता हूं।
PUBLICFIRSTNEWS.COM