भोपाल। ऊर्जा भवन में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के 194वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा निगम के अध्यक्ष, राकेश शुक्ला ने की।

बैठक में 193वीं बोर्ड मीटिंग के मिनट्स की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही, विभिन्न क्षमताओं के सौर फोटोवोल्टाइक डीसी एवं एसी सोलर पंपों की आपूर्ति और स्थापना के लिए कुसुम योजना के तहत प्राप्त न्यूनतम दरों का मानकीकरण और पात्र इकाइयों का चयन भी एजेंडा में शामिल रहा।

मंत्री राकेश शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुसुम “ए”, “बी”, और “सी” योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के मिशन को सफल बनाने के लिए विभाग को पूरी तत्परता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने ऊर्जा विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को समयसीमा में पूरा करने के भी निर्देश दिए | इस बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के अपर प्रमुख सचिव, मनु श्रीवास्तव, ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक, अमनवीर सिंह बैंस, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply