सीएम डॉ.मोहन यादव ने हाल ही में संपन्न हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। सीएम ने GIS को सफल बताते हुए लिखा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30 लाख 77 हजार रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होनें लिखा मेरे लिए यह सिर्फ आंकड़े नहीं बल्कि एक मिशन है।

सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का मेरा प्रण और अनथक परिश्रम का प्रतिफल, इस निवेश रूपी वर्षा से ऊर्जा में बदल गया है। मध्य प्रदेश में निवेश से संबंधित 18 नई नीतियों के प्रति निवेशकों का रुझान देखकर मुझे श्रीमद् भागवत गीता के वह 18 अध्याय याद आ गए, जो हमें कर्म और कर्तव्य की प्रेरणा देते हैं। GIS 2025 के शुभारंभ अवसर पर हमें यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सानिध्य और मार्गदर्शन मिला, साथ ही आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की उपस्थिति निवेशकों के लिए सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी बन गई है। मैं हृदय से आप सभी निवेशकों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मध्यप्रदेश की प्रगति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। आप सभी ने जो विश्वास, प्रतिबद्धता और सहयोग प्रदर्शित किया है, यह हमारे प्रदेश को नए आर्थिक अवसरों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है – मैं मध्यप्रदेश की जनता को भी साधुवाद देता हूं, जिनकी मेहनत, समर्पण और आत्मनिर्भरता से यह प्रदेश निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। आइए, हम सब मिलकर इस यात्रा को और सशक्त बनाएं, नए अवसरों का सृजन करें और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करें। मध्य प्रदेश की 8.50 करोड़ जनता से मेरा वादा है कि हमारी सरकार परफॉर्म भी करेगी, पॉलिसी के माध्यम से रिफॉर्म भी करेगी और उद्योगों से प्रदेश को ट्रांसफॉर्म भी करेगी।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply