- मध्यप्रदेश को मिला 9वां टाइगर रिजर्व: माधव नेशनल पार्क का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को शिवपुरी में नवनिर्मित “माधव टाइगर रिजर्व” का शुभारंभ किया।  यह मध्यप्रदेश का 9वां और देश का 58वां टाइगर रिजर्व है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पन्ना टाइगर रिजर्व से लाई गई एक युवा बाघिन को माधव टाइगर रिजर्व के खुले आकाश में छोड़ा,  जिससे यहां बाघों की संख्या में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर को चंबल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि माधव टाइगर रिजर्व में बाघों का पुनर्स्थापन हो रहा है। उन्होंने वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार चंबल क्षेत्र में वन्य जीव पर्यटन को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश की वन संपदा और वन्य जीवों की प्रचुरता के कारण चंबल क्षेत्र के कूनो में चीता, चंबल नदी में घड़ियाल और अब माधव नेशनल पार्क में बाघ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इससे पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए विकास के नए द्वार खुलेंगे।
डॉ. यादव ने बताया कि भारत और विश्व में सबसे ज्यादा बाघ मध्यप्रदेश की भूमि पर पाए जाते हैं, जिससे प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है। बाघों के विचरण के लिए चंबल क्षेत्र ही शेष था, और यह कमी भी अब पूरी हो गई है।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि माधव टाइगर रिजर्व नया इतिहास लिखेगा और यह क्षेत्र अब बाघों के पुनर्वास से अपनी नई पहचान बनाएगा। यहां पहले से भालू, तेंदुआ, हिरण, चिंकारा, भेड़िया, सियार, साही, अजगर और गिद्ध जैसे वन्य प्राणियों का बसेरा है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
publicfirstnews.com