पब्लिक फर्स्ट । अशोक नगर । अर्चित अग्रवाल ।

रंग पंचमी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने करीला धाम में की पूजा-अर्चना

HIGHLIGHTS FIRST

•   स्थान: अशोकनगर, मध्य प्रदेश में स्थित करीला धाम का जानकी माता मंदिर
•   अवसर: रंग पंचमी के पावन पर्व पर
•   मुख्यमंत्री की गतिविधि: डॉ. मोहन यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता जानकी का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।  
  • मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “आज रंग पंचमी के पावन अवसर पर अशोकनगर स्थित करीला धाम के जानकी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मातारानी की कृपा मध्यप्रदेश पर अनवरत बरसती रहे, सबका मंगल और कल्याण हो, हर घर-आँगन में खुशहाली और समृद्धि हो, यही प्रार्थना करता हूं।”

करीला धाम का महत्व:

करीला धाम में रंग पंचमी के अवसर पर हर वर्ष ऐतिहासिक मेले का आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु माता जानकी के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं। मान्यता है कि यही वह स्थान है जहां माता सीता ने लव-कुश को जन्म दिया था। 

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply