पब्लिक फर्स्ट । उज्जैन । अमृत बैंडवाल ।
HIGHLIGHTS FIRST
1. नई शिक्षा नीति पर सोनिया गांधी के बयान की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की निंदा।
2. शिवाजी और औरंगजेब की तुलना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताई नाराजगी।
3. मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री ने दी जानकारी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा नई शिक्षा नीति (NEP) पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय कर रही है और इसका विरोध करना अनुचित है। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि मध्य प्रदेश ने उच्च शिक्षा में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है, जिससे प्रदेश को इसका लाभ मिल रहा है। 
इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल शासक औरंगजेब की तुलना करने पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के योगदान और वीरता की तुलना किसी भी अन्य शासक से करना उनके अपमान के समान है।