मुंबई में आयोजित एक हाई-लेवल निवेशक राउंडटेबल बैठक में देश की अग्रणी औद्योगिक कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई। इस कार्यक्रम में डेटा सेंटर, हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी), सीमेंट और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में भारी निवेश की घोषणा की गई।
उत्तर प्रदेश की प्रगतिशील औद्योगिक नीति और निवेश-अनुकूल वातावरण की सभी निवेशकों ने सराहना की। राज्य सरकार के समर्थन और रणनीतिक योजना के चलते यूपी तेजी से देश का नया औद्योगिक हब बनता जा रहा है। डेटा सेंटर और सोलर-सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विशेष रुचि दिखाई गई, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
