मध्य प्रदेश: सावन माह में उज्जैन में निकलने वाली महाकाल बाबा की शाही सवारी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित करते हुए रविवार को कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया है। सरकार का कहना है कि इससे छात्र युवा भी धार्मिक परंपरा में भाग ले सकेंगे।
विधायक रामेश्वर शर्मा का समर्थन और कांग्रेस पर हमला
उज्जैन में अवकाश के निर्णय पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सरकार का समर्थन करते हुए कहा “यह बहुत ही स्वागत योग्य निर्णय है। मैं मोहन सरकार एवं कलेक्टर उज्जैन को इस आदेश के लिए बधाई देता हूं।” उन्होंने कांग्रेस की आपत्ति पर कहा कि “श्रीराम का विरोध करने वाली कांग्रेस से यही उम्मीद थी।”
वहीँ मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस निर्णय को उचित ठहराते हुए कहा “हम सभी मध्यप्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि महाकाल बाबा उज्जैन में विराजमान हैं। सावन माह में उनकी भव्य शोभा यात्रा होती है। सरकार चाहती है कि युवा वर्ग इस दिव्य परंपरा का हिस्सा बने। इसलिए सोमवार को छुट्टी रहेगी और रविवार को स्कूल संचालित किए जाएंगे।”
PUBLICFIRSTNEWS.COM
