मुख्य बिंदु:

  • कोलकाता के सात मल्टीप्लेक्स ने ट्रेलर लॉन्च रद्द किया।
  • टीएमसी नेताओं ने फिल्म पर आपत्ति जताई और FIR दर्ज कराई।
  • विवेक अग्निहोत्री बोले— “सच को कोई रोक नहीं सकता।”
  • होटल में सीमित दर्शकों के बीच ट्रेलर लॉन्च हुआ।
  • सोशल मीडिया पर Free Speech को लेकर जबरदस्त बहस।

फिल्म ‘बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस बहुचर्चित फिल्म का ट्रेलर कोलकाता के एक प्रमुख मल्टीप्लेक्स में रिलीज होना था, लेकिन सात सिनेमाघरों ने आखिरी वक्त पर कार्यक्रम रद्द कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले के पीछे भारी राजनीतिक दबाव था। इसके बाद पूरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया, जिससे आयोजकों और दर्शकों में आक्रोश फैल गया।

इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी। टीएमसी नेताओं ने फिल्म पर दंगे भड़काने का आरोप लगाते हुए कई FIR दर्ज कराई। हालांकि, विवेक अग्निहोत्री ने अदालत से इन FIR पर स्टे ऑर्डर ले लिया और ऐलान किया कि ट्रेलर किसी भी हाल में कोलकाता में ही लॉन्च होगा।

निर्देशक ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा—

“क्या हमारे देश में दो संविधान हैं? सच को दबाया नहीं जा सकता। सिनेमाघरों में न सही, लेकिन कोलकाता में ही ट्रेलर रिलीज होगा।”

आख़िरकार, होटल वेन्यू में सीमित लोगों के बीच ट्रेलर का अनावरण किया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर #FreeSpeech और #BengalFiles जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

फिल्म ‘बंगाल फाइल्स’ 1946 के बंगाल दंगों और उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुए विवाद ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.