प्रदेश सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की राह में किसी भी तरह का अवरोध नहीं आने दिया जाएगा। इसी उद्देश्य से सरकार लगातार प्रयासरत है।
राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में आज आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के शासकीय स्कूलों के कक्षा 12वीं के 7,832 टॉपर्स को स्कूटी वितरित करेंगे।
सरकार का मानना है कि यह पहल विद्यार्थियों को न केवल आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी बल्कि उनकी उच्च शिक्षा यात्रा में भी सहूलियत प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टॉपर्स छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और शिक्षाविद मौजूद रहेंगे। यह आयोजन प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और छात्रों के भविष्य के लिए एक प्रेरणादायी कदम माना जा रहा है।
publicfirstnews.com
