पब्लिक फर्स्ट।उत्तराखंड
केदारनाथ मंदिर में अब श्रद्धालु मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. क्योंकि मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में फोन ले जाने पर बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं, मंदिर में न तो फोटो खींच सकेंगे, न ही रील्स बना सकेंगे. इसके साथ ही कपड़े पहनने को लेकर भी मंदिर समिति ने नए नियम बनाएं हे.
केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं, अब श्रद्धालु मंदिर परिसर में न तो तस्वीरें ले सकेंगे न ही वीडियो वीडियो बना सकेंगे. ये फैसला श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने लिया है. दरअसल, हाल ही में एक महिला ब्लॉगर द्वारा मंदिर परिसर में विवादास्पद वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का मामला सामने आया था. इसके बाद मंदिर समिति की ओर से यह कदम उठाया गया है