पब्लिक फर्स्ट। कपूरथला।

पंजाब मार्कफेड के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद के बाद अब शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व अकाली मंत्री बीबी जागीर कौर विजिलेंस की रडार पर हैं। शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने बीबी जागीर कौर के बेगोवाल डेरे पर दबिश दी। करीब दो घंटे टीम ने पूछताछ के साथ-सा​थ जांच की है।

बीबी जागीर कौर के दामाद युवराज भूपिंदर सिंह ने रेड की पुष्टि की है। बीबी जागीर कौर संत प्रेम सिंह मुराले वाले डेरे की मुख्य सेवादार भी हैं और तीन माह पहले अकाली दल से अलग होने के बाद एसजीपीसी को चुनौती देने के लिए अलग कमेटी का गठन किया था।

लैपटॉप, मोबाइल और जमीन का रिकॉर्ड कब्जे में लिए

इस दौरान टीम ने बीबी जगीर कौर के डेरे से लैपटॉप, मोबाइल और जमीन से संबं​​धित दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। गुरुवार को विजिलेंस ने भुलत्थ के नायब तहसीलदार व पटवारी को संबं​धित दस्तावेज सहित तलब किया था। करीब एक सप्ताह पहले टीम ने नगर पंचायत भुलत्थ में दबिश दी थी और रेड की भनक लगते ही ईओ व एसओ दीवार फांदकर भागे।

हाईकोर्ट ने विजिलेंस निदेशक से मांगी रिपोर्ट

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 28 अगस्त 2023 को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के निदेशक को छह सप्ताह में रिपोर्ट जमा करवाने के आदेश दिए हैं। इसमें सरकारी जमीन के अवैध कब्जे के मामले के तमाम पहलुओं और नगर पंचायत के अलावा संबं​धित विभागों की जांच पड़ताल करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.