पब्लिक फर्स्ट। दिल्ली
इजरायल हमास के बीच चल रहा युद्ध का आज 12वा दिन भी अंत की ओर बढ़ रहा है लेकिन इजराइल हमास युध्द अभी भी जारी है। ऐसी आशंका है कि कहीं इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच का ये युध्द तीसरे विश्व युद्ध में न बदल जाए। क्योकिं आज सुबह ही गाजा के एक अस्पताल में हमला किया गया जिसमे करीब 500 लोगों की जान चली गई। इजराइल और हमास दोनों ही एक दूसरे पर इस हमले की और इन 500 लोगों की मौत का आरोप एक दूसरे पर लगा रहे है।
हालांकि अब इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि गाजा के अस्पताल में हुए अटेक में इजराइल एक कोई हाथ नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गाजा पर इजरायल की बमबारी से मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या मंगलवार को लगभग तीन हजार हो गई है। इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं।