पब्लिक फर्स्ट | भिवाड़ी |

कहा- अपराधियों को कह दो राजस्थान की सीमा से बाहर चले जाएं

अलवर जिले की तिजारा सीट से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के फायरब्रांड नेता बाबा बालकनाथ रविवार देर रात 12 बजे भिवाड़ी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बाबा बालकनाथ ने पुलिस व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अब इलाके में चोरी-चकारी, लूट-डकैती बंद हो जाना चाहिए, प्रशासन अपने सूत्र दौड़ाए और अपराधियों को मैसेज दे दें।

बाबा बालकनाथ के भिवाड़ी पहुंचने की सूचना पर उनके ​​​स्वागत के लिए लोग देर रात तक सोसाइटी और सड़कों पर डंटे रहे। जिंदाबाद के नारों के साथ जमकर आतिशबाजी की गई। दूसरी तरफ इमरान खान ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर हार स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं को धैर्य बनाए रखने की अपील की।

यह जीत सनातन धर्म की रक्षा के लिए

भिवाड़ी में बाबा बालकनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- यह जीत आपकी है। इसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं क्षेत्र की माता-बहनों और जनता को जाता है। यह जीत कानून व्यवस्था, सनातन धर्म की रक्षा और जन समस्याओं को दूर करने के लिए हुई है।

अपराधी अब सीमा से बाहर चले जाएं

उन्होंने कानून व्यवस्था पर बात करते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी। कहा- आज से ही पुलिस प्रशासन कान खोल कर सुन ले। तिजारा और भिवाड़ी क्षेत्र में आज के बाद अगर कोई चोरी लूट डकैती या अन्य वारदात हुई तो इसके लिए प्रशासन की पूरी जवाबदेही होगी।

पुलिस के लोगों को सब कुछ पता रहता है कि किसने चोरी की है, कौन चोर है। पुलिस अपने सूत्र दौड़ाए, अपने मुखबिर तंत्र का सहारा ले और बदमाशों तक संदेश पहुंचा दे कि अब उनकी तिजारा क्षेत्र में कोई जगह नहीं है। तिजारा और राजस्थान की सीमा से अपराधी बाहर चले जाएं वरना आज के बाद उन पर बुलडोजर चलना शुरू हो जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों के ढिलाई बरतने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा- आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मेरे अपने ही क्यों न हों, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.