पब्लिक फर्स्ट। नर्मदापुरम।

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के पिपरिया में जनसभा करने पहुंचे थे. पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि “जैसे ही गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बना तो कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी कि मोदी आया है तो संविधान और लोकतंत्र पर खतरा हो जाएगा. कांग्रेस वालो आपको पता नहीं है कि ये बाबा साहेब का संविधान है ना, इसकी वजह से मोदी यहां पर है. अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार पीएम बना तो देश में आग लग जाएगी. ये इससे पहले भी बोलते थे, राम मंदिर के लिए भी बोले, धारा 370 को लेकर बोले, लेकिन क्या देश में कभी आग लगी क्या. ये लोग देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के लोगों ने कमाल कर दिया था. होशंगाबाद अंचल ने तो कमाल कर दिया था. आज संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जन्म जयंती है. उनकी जन्मस्थली महू यहां से अधिक दूर नहीं है. महू में उनका घर हो या देश-विदेश में वे जहां भी रहे, उन स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य बीजेपी सरकार को मिला है। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.