श्रीनगर में बड़ा हादसा
झेलम नदी में डूबी नाव
6 शव बरामद,बचाव अभियान जारी
पब्लिक फर्स्ट । श्रीनगर । परवेज़ बट्ट । श्रीनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां झेलम नदी में नाव डूब गई है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है जबकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है। श्रीनगर के उपायुक्त बिलाल मोही उद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुल 15 यात्रियों में से छह की मौत हो गई है, जबकि तीन लापता हैं, बाकी सभी सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है। एसएसपी श्रीनगर आशीष मिश्रा ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है,दरअसल श्रीनगर प्रशासन बटवाड़ा के पास गंडबल में बचाव अभियान चला रहा है,वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में नाव दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उपराज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, कि ‘हादसे में हुई लोगों की मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दें। एसडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियों की टीम राहत और बचाव कार्य में लगीं हुईं हैं,’प्रशासन उन शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मरीन कमांडो मार्कोस टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है।