HIGHLIGHTS FIRST
विधायक के बेटे का भी नाम
4 की मौत के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामले में 7 एफआईआर दर्ज की है। इसमें 6 नामजद समेत 2750 अज्ञात हैं। अब तक 25 लोगों को गिरफ्तारी हुई है। हिंसा में जिन 4 युवकों की जान गई, पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया। सोमवार को पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। मार्केट पूरी तरह बंद है।
एसपी ने बताया कि संभल तहसील में इंटरनेट बैन को एक दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। कल यानी मंगलवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा। सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM