भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर को उनके ईमेल अकाउंट पर भेजी गई, जिसमें लिखा गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाया गया है और जल्द धमाका किया जाएगा। जैसे ही यह मेल अधिकारियों को मिला, पूरे एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।

बम और डॉग स्क्वॉड ने एयरपोर्ट पर की सघन जांच

धमकी के बाद एयरपोर्ट पर तत्काल सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच शुरू की गई। टर्मिनल बिल्डिंग, बैगेज एरिया, पार्किंग ज़ोन और रनवे के आसपास के क्षेत्रों में भी सर्चिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती गई, हालांकि एयरपोर्ट पर संचालन सामान्य बनाए रखा गया।

विमानन सुरक्षा कानूनों के तहत दर्ज हुआ आपराधिक मामला

इस धमकी को हल्के में न लेते हुए प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। विमानन सुरक्षा अधिनियमों के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक धमकी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुट गई हैं कि यह मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया, और इसके पीछे किसका हाथ है। पुलिस और साइबर सेल ईमेल भेजने वाले की लोकेशन और मंशा का विश्लेषण कर रही हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.