मध्यप्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने पिछले एक साल से अपने गांव की खराब सड़क की समस्या को लेकर आवाज उठाई थी। उन्होंने वीडियो बनाकर सांसद, विधायक, कलेक्टर व सीएम तक गुहार लगाई, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ। अब एक साल बाद फिर सक्रिय होकर उन्होंने डिलीवरी डेट पूछते हुए सांसद राजेश मिश्रा को चेतावनी दी है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वे सत्ता की नींव हिला देंगी
बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने जवाब में कहा – “डिलीवरी डेट बता दो, डिलीवरी करवाते हैं” । वहीँ PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि “हर किसी की सोशल मीडिया पोस्ट से सड़क नहीं बन सकती, बजट और विभागीय नियम हैं”
लीला ने अपने वीडियो में बताया कि वह 9वें महीने की गर्भवती हैं और एंबुलेंस भी कीचड़ भरे रास्तों पर फंस जाती है। उन्होंने चेताया है कि यदि सड़क नहीं बनी तो वह और अन्य ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुछ मार्ग बने हैं, लेकिन खड्डी खुर्द जैसे टोले पारंपरिक रास्तों पर अभी भी समस्याएं हैं लीला का आंदोलन खराड़ा बन चुका है और ग्रामीणों ने भी खुलकर उनका समर्थन किया है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
