HIGHLIGHT FIRST
- निवेश को लेकर ‘वैश्विक संवाद 2025’ की शुरुआत
- दुबई पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ‘वैश्विक संवाद 2025’ के तहत निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दुबई पहुंचे, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस यात्रा के दौरान वे 13 से 15 जुलाई तक दुबई में रहेंगे और कई अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और कॉर्पोरेट लीडर्स से मुलाकात करेंगे।
‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम की शुरुआत
————————————————
• दुबई के प्रतिष्ठित होटल अटलांटिस में ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम से यात्रा की शुरुआत।
• मुख्यमंत्री ने प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षमताओं को दर्शाने वाली फिल्म और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
• कार्यक्रम के जरिए मध्यप्रदेश में निवेश के नए अवसरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया गया।
- प्रवासी भारतीयों और निवेशकों से संवाद
——————————————————- • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में रह रहे मध्यप्रदेश मूल के लोगों और ‘Friends of MP’ कम्युनिटी से सीधा संवाद किया। • उन्होंने राज्य की नीतियों, अधोसंरचना और जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी और प्रदेश के विकास में भागीदारी का आह्वान किया। • श्री सतीश कुमार सिवन, Consul General of India, Dubai ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
- आगे की योजना :
—————————- • 13 से 19 जुलाई तक मुख्यमंत्री डॉ. यादव UAE और स्पेन की यात्रा पर रहेंगे। • इस दौरान वे विभिन्न कंपनियों के साथ व्यावसायिक बैठकें और वन-टू-वन मीटिंग्स करेंगे, जिससे मध्यप्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
- डॉ. मोहन यादव ( मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश)
“मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश की संभावनाएं तलाशने की दिशा में यह प्रवास एक बड़ा कदम साबित होगा,” — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
publicfirstnews.com
