पब्लिक फर्स्ट । नई दिल्ली । ब्यूरो रिपोर्ट ।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष समेत तीन प्रमुख पदों पर कब्जा किया है। कांग्रेस समर्थित NSUI को केवल उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली।

मुख्य विजेता और पद

अध्यक्ष:

आर्यन मान (ABVP) — 24,476 वोट
(NSUI प्रत्याशी जोसलिन चौधरी को 13,662 वोटों से हराया)

उपाध्यक्ष:

राहुल झांसला (NSUI) — 29,339 वोट
(ABVP के गोविंद तंवर को 8,792 वोटों से हराया)

सचिव:

कुणाल चौधरी (ABVP) — 23,779 वोट
(NSUI प्रत्याशी कबीर को पराजित किया)

संयुक्त सचिव:

दीपिका झा (ABVP)
(NSUI प्रत्याशी लवकुश भदाना को हराया)

चुनाव प्रक्रिया और टर्नआउट

  • मतदान 52 केंद्रों और 195 बूथों पर संपन्न हुआ।
  • 2.75 लाख से ज्यादा योग्य छात्रों को वोट डालने का अधिकार था।
  • कुल मतदान प्रतिशत 39.45% दर्ज किया गया।
  • चार पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे।
  • अध्यक्ष पद: 9 प्रत्याशी
  • अन्य तीन पदों के लिए: 12 प्रत्याशी

बड़ा महत्व क्यों?

DUSU चुनाव को देश की छात्र राजनीति का सेमीफाइनल कहा जाता है। यहां से कई नेता राष्ट्रीय राजनीति तक पहुंचे हैं। ABVP की यह जीत भाजपा समर्थित छात्र संगठन की बढ़ती पकड़ को दर्शाती है, वहीं NSUI के लिए यह नतीजा आत्ममंथन का संकेत है।

Public First Analysis:

DUSU 2025 के परिणाम न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों के रुझान को दर्शाते हैं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी भविष्य की दिशा तय कर सकते हैं।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply