पब्लिक फर्स्ट – मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात कार की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए ने तेज रफ्तार कार पर छलांग लगाई थी। कार से टक्कर के बाद तेंदुआ हवा में उछलकर एक्सप्रेस-वे की रेलिंग पर गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची गाजियाबाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच-पड़ताल के बाद तेंदुए के शव को मोदीनगर वन रेंज भिजवाया। इस नर तेंदुए की उम्र करीब साढ़े चार साल बताई जा रही है।
publicfirstnews.com