MP Weather First: भोपाल : देशभर में इन दिनों मौसम की बदमिजाजी जारी हैं। मई के महीने में जहाँ धूप की तेज तपिस महसूस की जानी थी तो वही इन दिनों बाइश का आलम हैं। ज्यादातर जगहों पर तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश का दौर जारी हैं, खासकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा हैं।
इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से एक बार अलर्ट जारी किया हैं। विभाग के मुताबिक़ बारिश के साथ अब एमपी के राजधानी भोपाल और कई इलाको में बारिश के साथ ओले पड़ने की आशंका जताई गई हैं। बात भोपाल की ही करें तो यहाँ आज और आने वाले 4 मई तक बारिश की आशंका जाहिर की गई हैं। विभाग के मुताबिक़ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई हैं। आने वाले 4 मई तक मौसम की यह बदमिजाजी जारी रहेगी।