पब्लिक फर्स्ट । भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव सर पर है लेकिन राजनैतिक दलों में आपसी मनमुटाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भर्ती ने प्रदेश में सियासत की सरगर्मी बड़ा दी है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP के टिकट वितरण से पहले सितंबर महीने में सोशल मीडिया पर बीजेपी उम्मीदवारों की एक सूची वायरल हुई थी, जिसमें 29 नाम थे। यह लिस्ट पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के लेटरपैड पर थी।
इसकी खास बात यह है कि इस कैंडिडेट लिस्ट में से उमा भारती के किसी भी समर्थक को भी टिकट नहीं दिया गया था। जिसके बाद भाजपा में बखेड़ा खड़ा हो गया था। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। जहाँ उमा भारती ने भाजपा सरकार को रिपोर्ट कॉर्ड दिया। कई कार्य पूरे नहीं होने से नाराज है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वे चुनाव प्रचार नहीं करेगी उमा भारती !