पब्लिक फर्स्ट I दमोह

दिवाली के नजदीक आते ही व्यापारियों के बीच ज्यादा से ज्यादा पटाखों की खरीदी बिक्री का सिलसिला तेज हो गया है। लेकिन थोड़ा सा मुनाफा कमाने के लिए ये लोग बड़े बड़े रिस्क ले लेते है। ऐसा ही कुछ दमोह जिले में हुआ। जहाँ रिहायशी इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी, जिसमें ब्लास्ट होने के कारण पटाखा फैक्ट्री के मालिक और 2 महिला मजदूर की मौत हो गई है। जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह शहर के बड़ा पुल वाले रहवासी इलाके में नियम विरुद्ध तरिके से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। दमोह में हुआ ये ब्लास्ट इतना जोरदार था, की ब्लास्ट के बाद चारों और मलबा फ़ैल गया। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार अभी भी कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply