पब्लिक फर्स्ट I भोपाल ।

आज से महज 6 दिन बाद मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 17 नवंबर को मतदान होने वाले है। जिसे लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र यानि चुनावी संकल्प पत्र जारी किया है। जिसमें युवाओं, महिलाओं और किसानों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन और परिवहन समेत कई अहम मुद्दों पर घोषणाएं की हैं। वहीं, अब बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर पहली प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। यह प्रतिक्रिया केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए महाराज यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में पिछले 18 सालों में मध्य प्रदेश बीमारू से बेमिसाल राज्य में परिवर्तित हुआ है और लगातार उसी सफर पर अग्रसर है। हमने प्रत्येक क्षेत्र में मध्यप्रदेश को अग्रणी बनाने का प्रयास किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ का निवेश, आदिवासीयों के विकास के लिए तीन हजार करोड़ का निवेश हर एक विभाग में आईआईटी, आईआईएम और एम्स मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर बीजेपी लेकर जाएगी।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.