पब्लिक फर्स्ट | मणिपुर |

कल ही राज्य में इंटरनेट बहाल हुआ था

असम राइफल्स के जवानों को मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के लीथू गांव में सोमवार (4 दिसंबर) को 13 लोगों की लाशें मिली हैं। अधिकारियों के मुताबिक दो गुटों गोलीबारी हुई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि म्यांमार जा रहे कुछ लोगों पर इलाके में प्रभुत्व रखने वाले विद्रोहियों के गुट ने घात लगाकर हमला किया। सुरक्षा बलों को मिले शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

हालांकि शवों को देखकर कर लग रहा है कि वे लोकल नहीं हैं। गौरतलब है कि टेंग्नौपाल जिला म्यांमार के साथ एक थोड़ी अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर शेयर करता है।

मणिपुर सरकार ने रविवार (3 दिसंबर) को ही कुछ क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य में 18 दिसंबर तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की थीं। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.