मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में जारी लीडरशिप समिट: मध्य प्रदेश सरकार के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का स्वागत औषधि पौधा भेंट कर किया।

भोपाल : मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंत्रियों की नेतृत्‍व क्षमता को निखारने के लिए लीडरशिप समिट का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय समिट के पहले दिन मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि इस समिट से शासन में कुशलता और दक्षता आएगी. यह मंत्रिपरिषद की नेतृत्‍व खमता को विकसित करने वाला प्रबोधन कार्यक्रम है. भोपाल के अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मंत्रिपरिषद के दो दिवसीय प्रशिक्षण और ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधनी संस्थान के साथ मिलकर कर रहा है.

Share.
Leave A Reply