इजरायल-हमास के बीच संघर्ष अभी भी जारी है. इस लड़ाई में अब तक इजरायली रक्षा बलों (IDF) के 225 जवानों की मौत हो चुकी है. दक्ष‍िण गाजा में हमास के ख‍िलाफ संघर्ष में 24 साल के सार्जेंट फर्स्ट क्लास शिमोन येहोशुआ असुलिन की मौत हो जाने की खबर है. आईडीएफ ने शनिवार (3 फरवरी) को दक्षिणी लेबनान के तैयबेह गांव में हिजबुल्लाह की ब‍िल्‍ड‍िंग पर एयर स्‍ट्राइक की थी. आईडीएफ की ओर से द‍िन भर लेबनान के अलग-अलग ठ‍िकानों पर तोपों से गोले दागे गए थे.

israelhamaswar #israelhamasconflict #gaza #IDF #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #india

Share.
Leave A Reply