भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दो मैचों को रीशेड्यूल करने की घोषणा की है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच, जो पहले 17 अप्रैल, 2024 को ईडन गार्डन में होने वाला था, वो अब एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल, 2024 को खेला जाएगा। वहीं, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 16 अप्रैल को होने वाला मुकाबला अब 17 अप्रैल को खेला जाएगा।

कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से कहा कि 17 अप्रैल को राम नवमी है और दो दिन बाद 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग है। इस कारण 17 अप्रैल को सिक्योरिटी के लिए ज्यादा फोर्स नहीं होगी। इस वजह से मैच को रीशेड्यूल किया गया। वहीं, दूसरी ओर 16 अप्रैल को अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL टीमों के मालिकों की एक बैठक बुलाई है। बता दें दोनों मैचों को रीशेड्यूल करने का ऐलान BCCI ने कर दिया है, लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि इन मैचों के लिए पहले से बेचे गए टिकटों का क्या होगा।

Share.
Leave A Reply